अगर आप भी मसूरी जाने का बना रहे है प्लान तो जरूर पढ़ें ये खबर | Nation One
देहरादून : अगर आप मसूरी जा रहे है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। देहरादून डीएम ने मसूरी के लिए वीकेंड गाइडलाइन जारी की है। वीकेंड पर अब अधिकतम 15 हजार पर्यटक ही मसूरी जा सकेंगे। इसके साथ ही दोपहिया वाहन को भी एंट्री नहीं मिलेगी।
कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने यह आदेश जारी किया है। हालांकि केवल उन्हीं लोगों को अनुमति होगी, जिनके पास मसूरी में एडवांस होटल बुकिंग का साक्ष्य होगा।
बता दें कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू 17 अगस्त की प्रातः 06 बजे से 24 अगस्त 2021 की प्रातः 06 बजे तक विस्तारित किया गया है, जो कि जनपद में यथावत् लागू एवं प्रभावी रहेगा। कोरोना को देखते हुए मसूरी में पर्यटकों की संख्या नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुछ सप्ताह पहले दिशा निर्देश जारी किए गए थे।
इनमें से ज्यादातर नियम अब भी लागू हैं। हालांकि कोरोना के मामलों में कुछ कमी आने के बाद प्रशासन ने अधिकतम 15 हजार पर्यटकों को प्रवेश देने का फैसला लिया है। इससे पहले पर्यटकों की अधिकतम संख्या तय नहीं की गई थी।
वहीं वीकेंड पर मसूरी आने हेतु अन्य वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। मसूरी केवल उन्ही पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आनलाईन रजिस्ट्रेशन, 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी में होटल की बुकिंग का साक्ष्य उपलब्ध होगा।
मसूरी में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों यथा-होटलों तथा होम स्टे में उपलब्ध कमरों के दृष्टिगत सप्ताहांत में अधिकतम 15000 (पंद्रह हजार) पर्यटकों को ही अनुमति अनुमन्य होगी। इसके साथ ही पर्यटक क्षेत्र सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी एवं मसूरी में किसी व्यक्ति को तालाब/नदी/झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।