प्राइवेट स्कूल में यदि दो बहने साथ पढ़ती हैं तो एक की फीस होगी माफ : CM योगी | Nation One

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओ की शिक्षा को मद्देनजर रखते हुए एक अहम फैसला लिया है।

महात्मा गांधी जयंती पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में बड़ा ऐलान किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के साथ ही प्राइवेट स्कूलो में भी महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए।

इसलिए एक ही प्राइवेट स्कूलो में यदि सगी दो बहने साथ पढ़ रही है तो स्कूल प्रशासन को एक बहन की फीस माफ करनी होगी। यदि स्कूल प्रशासन फीस माफ करने से इंकार करता है तो संबंधित विभाग स्टूडेंट्स की ट्यूशन फीस देगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओ को रोजगार दिलाने की घोषणा भी कर चुके हैं। और अब देश की बेटियों की शिक्षा में कोई बाधा न आए इसके लिए फीस माफ करने का ऐलान किया। यूपी के चुनाव आ रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री के इन फैसलो पर लोग चुनावी मतलब समझ रहे हैं।

वहीं योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 30 नवंबर 2021 तक अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओ को छात्रवृति वितरण कार्य पूरा हो जाएगा।