कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी रहता है तो लगाने पड़ेंगे सख्त प्रतिबंध : अजीत पवार | Nation One
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में कुल 10 मंत्रियों और 20 से अधिक विधायकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। साथ ही कहा है कि महाराष्ट्र में यदि कोरोना वायरस के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो सख्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
बता दें कि डिप्टी सीएम की चेतावनी महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक दिन में दर्ज किए गए 8,067 नए मामलों के बाद आई है, जोकि गुरुवार की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा है।
फ्री प्रेस जनरल अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, अजीत पवार ने पेरने गांव में जयस्तंभ सैन्य स्मारक का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, मंत्रियों और विधायकों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद हमने हाल ही में विधानसभा सत्र को छोटा कर दिया है। अब तक 10 से ज्यादा मंत्रियों और 20 से अधिक विधायकों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
उन्होंने कहा कि हर कोई नए साल 2022, जन्मदिन और अन्य अवसरों के जश्न का हिस्सा बनना चाहता है। ध्यान रखें कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से अपने पैर पसार रहा है। हर दिन नये वैरिएंट के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है इसलिए सतर्क रहने की बहुत जरूरत है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जनता से अनुरोध किया है कि कुछ देश के कुछ राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और पुणे में केस सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं।
राज्य में ज्यादा प्रतिबंध लगाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या पर नजर रखे हुए है।
यदि मरीजों की संख्या में इजाफा जारी रहता है तो सख्त प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे। महाराष्ट्र में 2021 के अंतिम 12 दिनों में नए दैनिक कोरोना वायरस मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है।