अगर सरकार गलत है तो 2024 में जनता देगी जवाब : मनोज तिवारी | Nation One
प्रयागराज में दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राजधानी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को विपक्ष की साजिश करार दिया। उन्होने कहा कि सरकार किसानों से बहुत ही नरमी से पेश आ रही है। विपक्ष का यह कहना कि कृषि बिल कानून गलत है, यह सरासर झूठ है। यह बिल किसानों के हित में है। अगर हमने कोई गलती की है तो जनता जरूर 2024 में जवाब देगी।
यह भी पढ़ें : स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्य से चौपट व्यापार पर आवाज उठायेगी कांग्रेस
प्रयागराज के मेजा में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए सांसद मनोज तिवारी ने सर्किट हाउस में संवाददाताओं से हुई बातचीत में कहा कि किसान आंदोलन से दिल्ली की जनता भी त्रस्त हो गई है। वहां लोगों में इससे खासी नाराजगी है। वहां लोग कहने लगे हैं कि सरकार बल प्रयोग करके इस आंदोलन को खत्म करे।
26 जनवरी को दिल्ली में जो कुछ हुआ और उसे लेकर पीएम और गृह मंत्री ने जिस तरह का संयम दिखाया, उसके लिए उन्हें मेरा सेल्यूट। प्रयागराज के बसवार गांव की घटना पर सांसद ने कहा कि पार्टी इसकी निंदा करती हैं। इस घटना से संबंधित जो पीड़ित परिवार के लोग हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जरूरी कदम उठाए हैं। लोगों के नुकसान की भरपाई भी सरकार ने कर दी है।
कांग्रेस और सपा इस मामले को लेकर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए काम कर रहे हैं। सांसद मनोज तिवारी ने योगी सरकार के बजट की भी सराहना की। अखिलेश यादव द्वारा बजट पर किए गए कटाक्ष पर मनोज तिवारी ने कहा कि वह पहले बजट की डिटेल स्टडी करें, उसके बाद ही बयानबाजी करें। जनता के बीच भ्रामक प्रचार ना करें।
यह भी देखें : Lucknow : थाने में क्या हुआ जब एक महिला FIR लिखवाने पहुंची. थाना प्रभारी ने पूछा- फिल्म का नाम बताओ
मनोज तिवारी सर्किट हाउस से मेजा के लिए रवाना हो गए वहां विधायक नीलम करवरिया के साथ शीतला मां के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम वहां की एक स्थानीय संस्था की ओर से आयोजित किया गया है।
डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री स्वयं चिंतित हैं और कीमतें काबू करने की कोशिशें हो रहीं हैं। गंगा सफाई पर कहा कि मिनरल वाटर से नहाने वाले गंगा में स्नान कर रहे हैं।
सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि हम यदि गलती कर रहे हैं तो 2024 में जनता सजा देगी। मोदी ने किसानों को सालाना छह हजार रुपये, 5 लाख का नि:शुल्क इलाज और पक्का घर दिया है। किसान आंदोलन के नाम पर मोदी नहीं देश और भोले-भाले किसानों के खिलाफ साजिश हो रही है।