केंद्र ने नहीं दिया तो हम दिल्लीवालों को उपलब्ध कराएंगे फ्री वैक्सीन : केजरीवाल | Nation One
देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम 16 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणा की है कि अगर केंद्र सरकार से दिल्ली के लिए मुफ्त वैक्सीन नहीं मिली तो दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर दिल्ली के लोगों को फ्री में टीका लगवाएगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए। हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं। अगर केंद्र सरकार मुफ्त में नहीं करती है तो जरूरत पड़ने पर हम लोग दिल्ली के लिए ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे।’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि कोरोना वैक्सीन के बारे में गलत और भ्रामक जानकारी न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई लाई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए।’
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल में टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां लोगों के टीकाकरण के लिए 3 बूथ बनाए गए हैं। जहां एक दिन में करीब 300 लोगों को टीका लगाया जा सकता है। अस्पताल में एक इमारत की दूसरी मंजिल को पूरी तरह टीकाकरण कार्यक्रम के लिए आरक्षित रखा गया है।
बता दें कि दिल्ली समेत पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। पहले चरण में देश भर में लगभग 3 करोड़ लोगों को केंद्र सरकार मुफ्त कोरोना वैक्सीन दे रही है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के 27 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इन्हें कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी या नहीं। इस बारे में अभी तक जानकारी स्पष्ट नहीं है।