पीएम मोदी अगर सरदार पटेल को मानते हैं, तो RSS पर प्रतिबंध लगा दे: सीएम बघेल
रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार पटेल की जयंती के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरदार पटेल प्रेम पर भी निशाना साधा।
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी अगर सरदार पटेल को मानते हैं, तो उन्हें आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। ठीक उसी तरह से जैसे सरदार पटेल ने लगा दिया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश ने कई मसलों पर बीजेपी, संघ और मोदी की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का आजादी की लड़ाई और राष्ट्र निर्माण में जो योगदान है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। सरदार पटेल ने किसानों के लिए आंदोलन किया। हजारों किसानों ने अंग्रेजों को टैक्स देने से मना किया। किसानों ने अपनी जमीन खो दी, किसानों को आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने वापस जमीनें दिलाईं।
ये भी पढ़ें:आखिर क्यों सीएम भूपेश बघेल पर बरसा चाबुक…!