ICSE Board Result 2020 : ICSE बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे आज, 3 बजे जारी होगा रिजल्ट | Nation One

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड आज शाम 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा करेगा। वहीं गुरूवार को बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए कहा था कि शुक्रवार 10 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि बोर्ड बाकी बचे परीक्षा को आयोजित किए बिना ही रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है।

कहा देखें रिजल्ट

CISCE के मुताबिक ICSE बोर्ड के 10th और 12th के रिजल्ट 10 जुलाई 2020 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा शाम 3 बजे होगी। CISCE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा काउंसिल के रिजल्ट पोर्टल, results.cisce.org पर की जाएगी। इसके अतिरिक्त छात्र अपना सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2020 SMS से भी देख सकेगें।

वहीं जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे,  वह री-चेकिंग के लिए 16 जुलाई तक अप्लाई कर सकतें हैं।

कैसे करें रिजल्ट चेक?

> रिजल्ट चेक करन के लिए सबसे पहले CISCE की वेबसाइट पर जाएं.

> 10वीं और 12वीं रिजल्ट में से एक को चुनें.

> अपनी UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा भरें.

> Show Result पर क्लिक करें.

> आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा.

> चाहें तो आगे के लिए रिजल्ट भी प्रिंट लेकर रख सकते हैं.

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट