IAS Tina Dabi: 13 साल बड़े IAS से दोबारा शादी करेंगी IAS Tina Dabi, जानिए कब लेंगी सात फेरे | Nation One
IAS Tina Dabi: हमारे देश में दोबारा शादी का रिवाज सुनने में थोड़ा अजीब सा लगता है। लेकिन इंसान को अपने आप को प्यार के लिए दूसरा मौका भी देना चाहिए। लेकिन एक रिश्ते के खराब हो जाने के बाद मन के अंदर काफी डर पैदा हो जाता है।
लेकिन इस डर पर विजय पाना भी बेहद जरूरी है । एक बार फिर प्यार पर विश्वास कर दोबारा से ब्याह रचाने जा रही हैं यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी।
बता दें कि 2016 राजस्थान कैडर की अफसर टीना डाबी जल्द ही 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी करने वाली है।
जानकारी के मुताबित आईएएस टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीरें शेयर कर खुद अपनी इस नई जिंदगी के बारे मे बताया है।
टीना ने प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।’
वहीं दूसरी ओऱ जल्द ही टीना के पति बनने वाले आईएएस प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर तस्वीरों को शेयर किया है।
इन फोटोज़ में प्रदीप गवांडे टीना डाबी के साथ हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दे रहे हैं।
IAS Tina Dabi: दोनों आईएएस की दूसरी शादी
बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान (से शादी की थी। जिसके दो साल बाद 2020 में सहमति से तलाक ले लिया था।
वहीं 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर रहे अतहर खान को ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी से प्रेम हुआ था।
अब टीना के पति बनने वाले आईएएस प्रदीप की बात करे तो बता दें कि चुरू के कलेक्टर रह चुके प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है।
IAS Tina Dabi: सोशल मीडिया पर है टीना एक्टिव
बता दें कि आईएएस टीना डाबी मूलरूप से दिल्ली की निवासी हैं। वही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नज़र आती हैं।
टीना इंस्टाग्राम एकाउंट पर खूबसूरत तस्वीरें और शानदार रील्स शेयर करती रहती हैं जो कि लोगों के बीच खूब वायरल होती हैं।