पति ने पत्नी को फोन पर दिया तलाक, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
केंद्र सरकार द्वारा ट्रिपल तलाक का कानून बनाकर एक तरफ जहां महिलाओ को बड़ी राहत दी है तो वहीं कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला अमेठी जनपद का है जहाँ एक ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है।
जगदीशपुर विकास खंड के माहेमऊ निवासी मोहम्मद आलम पुत्र निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी को कल दोपहर के बाद फोन पर तीन बार तलाक दे दिया है। इसके बाद पीड़िता ने कानून से न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी में बनेगा स्थाई आशियाना, जमीन की कराई रजिसट्री
मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र से है, पीड़िता साबरीन की शादी मोहम्मद आलम पुत्र निजामुद्दीन निवासी माहेमऊ के साथ हुई थी। महिला का पति मोहम्मद आलम लगातार दहेज की मांग करता आ रहा था और दहेज में पांच लाख की मांग किया था। जब साबरीन के घर वालो ने असमर्थता जताई और पैसे नहीं दे सके तो मोहम्मद आलम ने साबरीन पर मिट्टी का तेल डाल कर जलाने की कोशिश की।
पीड़िता के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई उसके बाद मोहम्मद आलम ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया था। न्याय के लिए साबरीन अपनी मां के साथ तहरीर देने चौकी वारिसगंज पहुंची, जहाँ चौकी प्रभारी पर पीड़िता ने तहरीर न लेने व अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
यह भी देखें : Shahjahanpur : घर के बाहर खेल रही दो बच्चियां हुईं लापता, एक का शव खेत में मिला, दूसरी गंभीर
वहीं एएसपी अमेठी दयाराम सरोज ने मीडिया को बताया कि पीड़िता का मामला दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट