रोहतांग: हिमाचल प्रदेश में भी अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। वही देश व दुनिया को अपनी खुबसूरती से अपनी ओर आकर्षित करने वाले रोहतांग दर्रे में डेढ़ फुट ताजा हिमपात हुआ है। जिससे चलते रविवार से ही रोहतांद दर्रे में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। लगातार हो रहे हिमपात से कई यात्री वहां फंसे हुए है।
लाहुल के कोकसर गांव में 8 इंच ताजा हिमपात हुआ है। लाहुल के दारचा, योचे, मायड़ घाटी, जिस्पा और नेंनगार गांव में भारी बर्फबारी हुई है। रोहतांग के इस ओर राहनीनाला में एक फुट, मढी में पौना फुट, ब्यासनाला में आधा फुट और गुलाबा व फातरु में 4 इंच ताजा बर्फबारी हुई है।
जरूर पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, सेना के 4 जवान समेत 6 घायल…
रोहतांग के उस पार कोकसर से गोधला गांव तक8 इंच से 5 इंच तक, तांदी व गोशाल सहित जिला मुख्यालय केलांग में 3 इंच हिमपात हुआ है। पटन की समस्त घाटी, गाहर वैली और तिनन वैली ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी से लाहुल और कुल्लू में सेंकडों लोग फंस गए है। लाहुल के लोगों का मनाली व कुल्लू में अधिक आना जाना है। 70 प्रतिशत लाहुली लोगों के घर कुल्लू मनाली में ही है जिस कारण साल भर इनका आना जाना लगा रहता है। बर्फबारी से रोहतांग दर्रा बन्द हो गया है जिस कारण इन लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है।