5 सितंबर को टीचर्स डे (Teachers’ Day) के मौके पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार की भूमिका में दिखेंगे। ‘सुपर 30’ के पहले पोस्टर पर ऋतिक काफी गुस्से भरे लुक में नजर आ रहे हैं। लाल रंग से सजे इस पोस्टर में ‘सुपर 30’ में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की झलक भी देखने को मिल रही है। पोस्टर में लिखा है, “अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा… अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा!”
खुद रितिक ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपर-30 का पहला लुक जारी किया। वहीं फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने भी ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। फिल्म के पोस्टर में रितिक मूछ और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर सीरियस लुक दिख रहा है। पोस्टर में ‘अब राजा का बेटा, राजा नहीं बनेगा’ टैगलाइन लिखी हुई है।
यह भी पढ़े:उत्तरप्रदेश: बारिश बनी मौत का कारण, हुई 12 लोगों की मौत…
गौरतलब बात यह है कि एक टीचर की बॉयॉपिक फिल्म का पहला पोस्टर लुक भी टीचर्स डे के मौके पर जारी हुआ। बता दें कि यह फिल्म सुपर-30 कोचिंग चलाने वाले पटना के मैथ्स टीचर आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। रितिक इस फिल्म में आनंद का रोल कर रहे हैं। सुपर-30 फेम आनंद, दुनियाभर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना चुके हैं।
गौरतलब है कि सुपर-30 कोचिंग संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है। इस संस्थान से पढ़कर अब तक 400 से अधिक छात्र आईआईटी पहुंच चुके हैं। इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स इसे प्रड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।