ऋतिक रोशन ने पोस्ट की खूबसूरत सेल्फी, बदले में करण जौहर ने कह डाली ये बात
मुंबई: फिल्मकार करण जौहर अभिनेता ऋतिक रोशन की खूबसूरत आंखों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बॉलीवुड में ‘ग्रीक गॉड’ के नाम से नवाजे गए ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी डाली थी। आईएएनएस के मुताबिक सेल्फी में ऋतिक सीधे कैमरे में देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप ग्राहक ध्यान दें! पुलिस की इस अपील को ना करें नजरअंदाज, वरना चोरी होगा आपका सारा डाटा
https://www.instagram.com/p/Bxc6vZ0nbCj/
सेल्फी के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि सूर्य सेल्फी मुझे शोभा दे रही है। लेकिन, यह ऋतिक की भूरी आंखें हैं जिन्होंने अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस बार भी करण जौहर उनकी आंखों की तारीफ करते हुए नहीं थके। उन्होंने ऋतिक की तस्वीर पर सबसे पहले प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आग और हंसी वाली इमोजी के साथ लिखा है कि ‘ये आंखें’।
https://www.instagram.com/p/BwjFnccHQlO/