आज अमेरिका के ह्यूस्टन में रहेगी Howdy Modi की गूंज, जानें कार्यक्रम का शेड्यूल

Howdy Modi

पीएम मोदी आज ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। पहली बार किसी देश के नेता अमेरिका में इतना बड़ा शो करने जा रहे है। इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रहेगें मौजूद…

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेगें। ह्यूस्टन के एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में होने जा रहे इस मेगा शो को 50 हजार लोग शामिल होंगे।

कार्यक्रम का समापन रात 12.30 बजे…

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के गेट भारतीय समय के मुताबिक शाम 7. 30 बजे खोल दिया जाएगा और स्टेडियम में 9 बजे रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके बाद पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा, इस कार्यक्रम का समापन भारतीय समय के मुताबिक रात 12.30 बजे होगा।

हाउडी मोदी कार्यक्रम का तीन भाषाओं में लाइव…

इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। हाउडी मोदी कार्यक्रम का तीन भाषाओं में लाइव प्रसारण होगा। हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा स्पैनिश भाषा में भी इस कार्यक्रम को देखा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: देहरादून जहरीली शराब कांड: आबकारी विभाग के पांच सिपाही निलंबित