![ये कैसे चोर : पहले की चोरी, फिर पैर छूकर दिए 500 रु और बोले 6 महीने में लौटा देंगे पूरा पैसा | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/09/Thief-01_5e4e7b8719ce7-850x560.jpg)
ये कैसे चोर : पहले की चोरी, फिर पैर छूकर दिए 500 रु और बोले 6 महीने में लौटा देंगे पूरा पैसा | Nation One
आजकल चोरी की घटनायें सुनना काफी सामान्य हो गया है, लेकिन गाजियाबाद से सामने आई ये चोरी की घटना अनोखी व हैरान करने वाली है। जी हां, बता दें कि घटना गाजियाबाद के राजनगर की है, जहां चोरों ने पहले चोरी की। फिर जाते वक्त 500 रुपए देकर बुजुर्ग दंपत्ति के पैर छूकर बोले- 6 महीने में पूरा पैसा लौटा देंगे।
![](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/09/thief_6065769fa0e59.jpg)
जानकारी के अनुसार राजनगर सेक्टर-9 में बुजुर्ग दंपती सुरेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी अरुणा वर्मा रहते हैं। उनकी तीन शादीशुदा बेटियां हैं, जो अब विदेश में रहती हैं।
कैसे दिया चोरी को अंनजाम
बीते सोमवार को चोर रात 3-4 बजे नकाबपोश हथियारबंद के साथ उनके घर पहुंचे। बदमाश गेट काटकर अंदर घुसे और दंपती को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए की नगदी समेत चार लाख के जेवर लूट लिए।
![](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/09/Thief_612f0d0bba329.jpg)
लेकिन चकित करने वाली बात यह थी कि चोर का काम होता है चोरी करना और किसी को कानों-कान भनक ना लगने देना । इन चोरों ने सारा सामान बांधने के बाद जाने से पहले बुजुर्ग दंपति के पैर छूकर माफी मांगी और 500 रुपए भी दिए और कहा कि 6 महीने बाद पैसे और जेवर लौटा देंगे। घटना की जनकारी होते ही कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।