त्यौहार की जगमगाती रात कैसे बन गई स्याह और घंघोर रात
ये गुस्सा ये लाचारगी है अपने को खोने की। त्यौहार की जगमगाती रात इंन लोगों के लिए स्याह और घंघोर अंधेरी उस वक्त हो गई जब एक रईसज़ादा मानो हवा से बात करता इंनकी खुश्यिों को ही उड़ा ले गया, ये महिला जिनका नाम ज्ञानती देवी बताया जा रहा है बार बार कह रही हैं कि वो आया और उंनके पति को रौंद दिया, उंनकी खुशियों को कुचल दिया, उंनके सुहाग को उजाड़ दिया। दुखों के इस पहाड़ में मानों सांसे भी उखड़ी जा रही हैं।
विस्तार-
मामला बस्ती का है जहां एक रईसजा़दे ने अपनी तेज़ रफतार बीएमडब्ल्यू कार से रामलाल नाम के शख्स को जा़ेरदार टक्कर मार दी। आपको बता दें कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के करतार टाॅकिज़ के ास की बताई जा रही है और टक्कर मारने वाला बीजेपी नेता का बेटा।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी के रामलाल गुप्ता की मौत तुरंत मौके पर ही हो गई। जिसके बाद रामलाल गुप्ता के परिवार और आस-पास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। टूट पड़े लोग सड़कों पर कि क्या गरीब की जान की कोई कीमत ही नही है।
परिवार के लोग पोस्मार्टम हाउस के बाहर ही शव को लेकर सड़क पर बैठ गए और उठाने लगे सवाल कि पुलिस मामला हाई प्रोफाईल होने की वजह से ठक से एक्शन ही नहीं ले रही है। क्योंकि मामला बीजेपी नेता से जुड़ा है इसीलिए पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।
परिजनों का आरोप था कि शिकायत पर जैसे तैसे केस तो दर्ज हो गया। शव को पोस्मोर्टम के लिए भेज दिया गया लेकिन करीब 20 से 22 घंटे गुज़र जाने के बाद भी पुलिस ने काई गिरफतारी नहीं की है मामला सिफर ही है। हालांकि परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहंुचे पुलिस अधिकारी ने परिजनों को काफी समझाया तब जाकर परिजन मानें और शव का अंतिम संस्कार किया गया।
क्या कहना है मृतक की पत्नी का-
मृतक की पत्नी ज्ञानवती का दावा है कि घटना के समय आरोपी का पिता यानि बीजेपी नेता भी कार में सवार था। परिजनों के मुताबिक दोनों आरोपी बाप बेटे रसूखदार हैं इसीलिए उनंके खिलाफ एक्शन नहीं हो रहा है। वहीं इस पूरे मामले में सियासत भी तेज़ हो गई है। कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है।
आपको बता दें कि हिट एंड रंन के मामले में आरोपी हनी फरार है। वो बीजेपी नेता हमीदुल्लाह खान उर्फ बब्बू खान का बेटा है और ये बीजेपी नेता भी फरार बताया जा रहा है।