
Uttarakhand : भारी बारिश में भरभरा कर गिरा मकान, पति-पत्नी की मौत | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है, इस बीच उधम सिंह नगर जिले से एक दुःखद खबर सामने आई है, यहां काशीपुर में देर रात एक मकान भरभरा कर गिर गया।
इस हादसे में एक वृद्ध दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक 18 वर्ष युवती भी घायल हो गयी जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Uttarakhand : भरभरा कर गिरा मकान
मिली जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के कूंडा थाना क्षेत्र के गांव मिस्सरवाला निवासी नसीर अहमद का मकान शनिवार, रविवार की मध्यरात्रि करीब दो बजे भरभरा कर गिर गया।
इस हादसे में मकान स्वामी 65 वर्षीय नसीर अहमद पुत्र वजीर शाह तथा उनकी 60 वर्षीय पत्नी मोहम्मदी की दबकर मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय युवती मंतशा पुत्री स्वर्गीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गई।
देर रात जब मकान गिरा तो उससे हुई तेज आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में गांववासी मौके पर इकट्ठा हो गए।
Uttarakhand : मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला
सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल पुलिस टीम जबकि तहसीलदार युसूफ अली प्रशासन की टीम के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। जब तक नसीर व उनकी पत्नी मोहम्मदी की मौत हो चुकी थी।
जबकि घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाज़ुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवती की हालत नाज़ुक बताई जा रही।
Uttarakhand : शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दंपति के पांच पुत्र रईस, लईक, निसार, शकील व नासिर सब विवाहिता है।
नवासी मंतशा के माता-पिता की मृत्यु 7 वर्ष पूर्व में हो चुकी है। मंतशा का नाना-नानी के सिवा कोई सहारा नहीं था। जिसके चलते मंतशा नाना-नानी के साथ रहती थी।
Also Read : NEWS : कैंची धाम के लिए रोडवेज चलाएंगे अतिरिक्त बसें, भक्तों को होगी सहूलियत | Nation One