हुगली: तकनीकी खराबी की वजह से माध्यमिक परीक्षा के समय ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित
हुगली: हावड़ा बर्धमान मेन लाइन शाखा के रिसड़ा स्टेशन पर सुबह तकरीबन 9 बजकर 50 मिनट पर अप सेवड़ाफुली लोकल में तकनीकी खराबी आने की वजह से कुछ देर के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित हुई। खबर पाकर रिसड़ा स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे।
प्रतिदिन यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन्हें अपने गंतव्य तक जाने में देर हुई। बाद में तकनीकी खराबी दर्ज हुई, सेवड़ाफुली लोकल को धीमी रफ्तार से सेवड़ा फुली स्टेशन के लिए रवाना किया गया। एक वक्त के लिए यात्रियों में उत्तजेना का महौल बना लेकिन समय रहते सब सामान्य हो गया।
ज्ञात हो कि सोमवार को माध्यमिक परीक्षा है और परीक्षा के समय ट्रेन में तकनीकी खराबी आने से परीक्षार्थियों के लिए परेशानी का सबब भी बना, प्रतिदिन यात्रा करने वाले रेल यात्री सुनील ओझा ने बताया कि आज माध्यमिक की परीक्षा है ऐसे में परीक्षार्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा एक वक्त के लिए सब व्याकुल हो उठे।
बाद में रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को चेक करने के बाद धीमी गति से सेवड़ाफुली के लिए रवाना किया। कुछ देर के लिए हावड़ा बेंडल मेन लाइन शाखा में चलने वाली रेल सेवाएं असामान्य रही, बाद में ठीक हुई।
हुगली से जय चौधरी की रिपोर्ट