हुगली: 32 किलोग्राम गांजे के साथ तीन महिला गिरफ्तार
हुगली के बेंडल जीआरपी थाने की पुलिस ने बेंडल स्टेशन से 32 किलोग्राम गांजा के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। महिलाएं हुगली जिले के खमारगाछी की रहने वाली हैं। जीआरपी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार महिलाओं के नाम आलो राय (50), शिखा सरकार (45) और पुष्प हलदर उर्फ जया (45) है ।
मुखबिर से मिली सूचना पर बेंडल जीआरपी और एसआरपी हावड़ा के संयुक्त तत्वावधान में बेंडल स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान यह तीनों महिलाएं तस्कर पकड़ी गई। यह तीनों महिलायें दो चाय के बैग में 32 किलोग्राम गांजा भरकर उड़ीसा से हावड़ा आयी थी।
हावड़ा से बेंडल लोकल पकड़कर बेंडल स्टेशन पर उतरकर कटवा लोकल पकड़कर यह लोग खमारगाछी जाने की फिराक में थी लेकिन तब तक पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया ।
हुगली से जय चौधरी की रिपोर्ट