हुगली: रिसड़ा में निकाली गई विशाल श्याम निशान शोभयात्रा
जिला रिसड़ा के उपशहर के बांगुड पार्क स्थित शिव मंदिर प्रांगण से फागुन उत्सव को लेकर एक विशाल श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई । शिव मंदिर प्रांगण में खाटू वाले श्याम की अखण्ड ज्योत जलाई गई । हजारों श्याम भक्तों ने माथे पर चंदन का तिलक लगवाकर ज्योत ली । इसके बाद कलयुग के अवतार व हारे के सहारे श्री श्याम जी की मूर्ति को सुसज्जित पालकी पर विराजमान किया गया ।
हजारों की तादात में महिलाएं, बच्चे, युवा, वृद्ध हाथों में भगवान श्री श्याम का ध्वज , भगवा लेकर इस निशान यात्रा में शामिल हुए । शिव मंदिर प्रांगण से शुरू हुई निशान पदयात्रा बांगुड पार्क के विभिन्न गली मोहल्लों की प्रक्रिमा करते हुए रिसड़ा स्टेशन के नजदीक स्थित खाटू श्याम मंदिर जाकर सम्पन्न हुई ।
भक्तों ने अपने अपने निशान खाटू वाले श्याम को समर्पित किये । निशान यात्रा में शामिल श्याम भक्तों ने पूरे रास्ते झाड़ू लगाकर स्व्च्छता के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया । निशान यात्रा में राजस्थानी समाज के अलावा यूपी , बिहार के भी लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे । निशान यात्रा में शामिल श्याम भक्त श्याम नाम की पताका लिए एवं महिलाएं लाल चुनरी ओढ़कर केसरिया गुलाल उड़ाते हुए भजनों की धुन में थिरकते रही ।
हुगली से जय चौधरी की रिपोर्ट