हुगली के रिसड़ा नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड में स्थित लंबे अर्से से बंद पड़े परित्यक्त कुसुम प्रोडक्ट्स लिमिटेड कारखाने के जंगल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। आस-पास रहने वाले स्थानीय भय के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर खुले में जा खड़े हुए।
आग की गगनचुंबी लपटे निकलते देख लोग दहशत में आ गए, तेजी से आग फैलते चली गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय समाजसेवी टिंकू मिश्रा को दी, खबर पाकर वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।
टिंकू मिश्रा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करके इलाके की बिजली काटने का आग्रह किया। बिजली अधिकारियों ने तत्काल बिजली काट दी। तकरीबन एक घंटे की मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि इस भीषण आग में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
इस इलाके में हाई टेंशन बिजली के तारों की भरमार है, कुसुम फैक्ट्री के दीवाल से सटा बिजली के खभे पर कई ट्रान्सफर लगे हैं। समय रहते आग नियंत्रण में आ गई जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टला।
आपको बतादें कि इस कारखाने में वनस्पति घी, साबुन, डिटर्जेंट इत्यादि तैयार होते थे. यह कारखाना लंबे अरसे से बंद पड़ा है। इलाके के 29 नंबर वार्ड मे स्थित एक भवन में शादी समाहरोह का आयोजन हुआ था लोग शादी के उत्सव में आतिशबाजी कर रहे थे उसी दौरान एक चिंगारी वीरान पड़ी कुसुम फैक्ट्री के जंगल तक पहुची और आग लग गई ।