Hong Kong: प्रदर्शन के विरोध में चल रहे 210 यू ट्यूब चैनल सहित ट्विटर फेसबुक अकाउंट बंद
सैन फ्रांसिस्को: यूट्यूब ने कहा है कि उसने हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के खिलाफ अभियान का समन्वय कर रहे 210 चैनल बंद कर दिए। गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब चीन सरकार ने हाल में फेसबुक और ट्विटर पर लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को हवा देने और शहर में अस्थिरता पैदा करने के आरोप लगाए हैं।
ज़रूर पढ़ें : क्या आप जानते है भारत में कुल कितने गांव है…?
हमने यूट्यूब पर 210 चैनलों को निष्क्रिय किया…
गूगल के सुरक्षा खतरा विश्लेषण समूह के शेन हंटले ने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, ‘हमने यूट्यूब पर 210 चैनलों को निष्क्रिय किया है क्योंकि हमनें पाया कि ये चैनल समन्यवित आधार पर हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर वीडियो अपलोड कर रहे थें। ‘हंटले की यह खोज फेसबुक और ट्विटर की ओर से चीन को लेकर घोषित अवलोकन को पुख्ता करती है।
2,00,000 आकंउट बंद…
फेसबुक ने सोमवार को घोषणा की थी कि उन्होंने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन को प्रभावित करने के लिए समन्यवित प्रयास कर रहे 1,000 सक्रिय अकाउंट निलंबित किए हैं। वहीं, ट्विटर ने बताया कि किसी संभावित नुकसान से बचने के लिए उसने 2,00,000 आकंउट बंद किए हैं।