Honeytrap: जहां एक तरफ जवान अपनी वर्दी की कसम खाते हैं कि वह मातृभुमि की रक्षा करेंगे और अपने देश को सुरक्षित रखेंगे वहीं एक जवान ने अपने ही देश को दांव पर लगा दिया। जी हां, जवान ने हनी ट्रैप में फसकर सब उगल दिया।
बता दें कि हनी ट्रैप एक सोची समझी साजिश होती है जिसके तहत किसी इंसान से कोई खुफिया जानकारी निकलवाई जाती है।
इसमें इंसान को अवैधानिक शारीरिक संबंधों में उलझा जाया था। ऐसे ही एक भारतीय जवान ने अपने स्वार्थ के लिए देश की जानकारी दे डाली।
जानकारी के मुताबिक सेना का जवान प्रेम के चक्कर में पड़कर दोनों के मुताबिक जासूसी करने लगा था। लेकिन जयपुर इंटेलीजेंस यूनिट की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़े- Entertainment News: Shehnaaz Gill ने कराया बोल्ड फोटोशूट, ऑफ शोल्डर गाउन में बरपाया कहर | Nation One
दरअसल सैन्यकर्मी ने पूछताछ ते दौरान बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंटों के लिए जासूसी कर रहा था।
बता दें कि सैन्यकर्मी का नाम शांतिमोय राणा है। और वह वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। हालांकि वह मार्च 2018 में सेना में भर्ती हुआ था और पोस्टिंग राजस्थान में हुई थी।
ऐसे किया गया हनीट्रैप
बताया जा रहा है कि सैन्यकर्मी शांतिमोय राणा पिछले कुछ महीने से सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान की दो महिला एजेंटों के संपर्क में था।
हालांकि दोनों महिला जासूसों ने खुद को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और नर्सिंग सर्विस कर्मी बताकर जवान से दोस्ती की थी। महिलाओं का नाम गुरनूर कौर उर्फ अंकिता और निशा बताया था ।
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों महिला जासूसों ने सैन्यकर्मी शांतिमोय को प्रेमजाल में फंसाया और साथ ही पैसो का भी लालच दिया।
इसके बाद दोनो महिलाएं भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों के फोटोग्राफ और युद्धाभ्यास के वीडियो मंगवाने लगी थीं।
Honeytrap: इस ऑपरेशन के तहत हुआ खुलासा
वहीं डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन सरहद अभियान के तहत पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर नजर रखती है।
सैन्यकर्मी शांतिमोय राणा के पाकिस्तानी महिला एजेंटों के संपर्क में होने की जानकारी इसी से मिली थी। जिसके बाद शांतिमोय को 25 जुलाई को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पहले भी कई पाकिस्तानी महिला भारतीय सेना के जवानों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उन्हें हनीट्रेप कर चुकी हैं। और हनीट्रेप में फंसे कई जवान पहले भी पकड़े जा चुके हैं।