घर तो आप किसी से भी खरीदे सकते हैं पर घर की गुणवत्ता और बेहतर निर्माण की गारंटी कितनी हो इसका अंदाजा शायद ही आपको हो। पर एमडीडीए की गुणवत्ता ही उसकी पहचान होती है। जो विश्वास के साथ साथ आपको फायदा भी देता है। इसलिए एमडीडीए से आवास खरीदने का सबसे बड़ा फायदा एमडीडीए का विश्वास है।


आपको बता दे एमडीडीए निर्माण में गुणवत्ता और प्लानिंग के अनुसार सबसे बेहतर निर्माण की गारंटी देता है। वहीं प्राधिकरण की प्रत्येक परियोजना का निर्माण विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाता है। यहीं कारण है कि मजबूती और सुंदरता में एमडीडीए के आवासों का कोई जवाब नहीं है। मतलब मजबूती की पूर्ण गांरटी।


आपको बताते चले किफायती और शानदार 3,2,1 बी.एच.के फ्लैटस, वहीं एमडीडीए प्रत्येक बुकिंग पर लांटरी के माध्यम से सुनिश्चित छूट दे रहा है। जहां एच.आई.जी पर रू 3.13 लाख की छूट, एम.आई.जी पर रू 2.22 लाख की छूट, एलआईजी पर रू 1.00 लाख की छूट दे रहा है।


आपको बता दें कि आवास उत्सव आंफर के तहत ये आंफर 31 दिंसबर तक मान्य है। तो देर किस बात की है हो जाईए तैयार और खरीदिए अपने सपनों का घर। फ्लैटस कितने शानदार हैं ये तो तस्वीरें देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है।


****************************************************************
ADVT.