बीकानेर: दशहरा के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के बीकानेर में बीएसएफ मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जवानों के साथ शस्त्र पूजा की है। राजनाथ सिंह के साथ डीजी आरके मिश्रा ओर आईजी अनिल पालीवाल, डीआईजी यशवंत समेत कई जवान मौजूद रहे। बता दें कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान राजनाथ बीएसएफ जवानों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें:सीएम रमन ने ट्टीट करके दी समस्त प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनांए…
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम कश्मीर में शांति चाहते हैं और इसके लिए हम कोशिश कर रहे हैं। हमने कश्मीर के विकास के लिए कई गुना फंड दिया है। आगे कहा कि जहां तक बात आतंकवाद की है तो सभी आतंकवादी कश्मीर से आ रहे हैं। बता दें कि बीएसएफ का यह मुख्यालय भारत पाकिस्तान सीमा के पास है।