गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे लखनऊ, 65 हजार करोड़ के 290 निवेश प्रस्तावों की रखेंगे बुनियाद
लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हुए। वह उत्तर प्रदेश की तरक्की व विकास के लिए आयोजित शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंच चुके हैं। इस दौरान यहां सीएम योगी अदित्यनाथ सहित भाजपा के सभी नेता मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: फिर कहर बरपाएगी बारिश, दिल्ली से मुंबई तक हो सकती है भारी बारिश, जारी हुआ हाई अलर्ट
बता दें कि अमित शाह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित शिलान्यास समारोह में गृहमंत्री 65 हजार करोड़ के 290 निवेश प्रस्तावों की बुनियाद रखेंगे। समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिग्गज उद्योगपति पहले ही पहुंच चुके हैं। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत करेंगे। इसके बाद औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना स्वागत भाषण देंगे।