देहरादून
देहरादून जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरूगेशन ने शुक्रवार चार अगस्त को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार देरशाम सूचना विभाग देहरादून की ओर से जारी विज्ञप्ति में जिलाधिकारी के आदेश का जिक्र करते हुए शुक्रवार चार अगस्त को स्कूलों और आंगनबाड़ी केद्रों में छुट्टी घोषित होने की जानकारी दी गई है। तीन दिन में यह दूसरा मौका है, जब बारिश को देखते हुए देहरादून जिले में छुट्टी घोषित की गई है। इससे पहले एक अगस्त को जिले में कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए थे।
बारिश से दून की कई सड़कें बंद
वहीं जिला आपदा परिचालन केन्द्र से गुरुवार शाम तीन बजे तक की सूचना के हवाले से बताया गया कि बारिश से देहरादून जिले में लोक निर्माण विभाग के एलकेडी मोटर मार्ग, कार्लीगाढ़ सरोना मोटर मार्ग, जतनवाला धौलास मोटर मार्ग, काट मैकेन्जी मोटर मार्ग बंद है। लोनिवि ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला एवं टिहरी फार्म बिरला मन्दिर मोटर मार्ग बन्द हैं। चकराता के दारागढ कथियान मोटर मार्ग, अच्छेड़ पुल से मटियाला तक मोटर मार्ग, पुरोड़ी-हयो-टागरी मोटर मार्ग से कैतरी मार्ग, पुरोड़ी-रावड़ा-डामटा मोटर मार्ग, बिरमउ मोटर मार्ग, डिरनाड पुरटाड मोटर मार्ग बंद है। साहिया के गढोल सकरोल , दधौ सम्पर्क मोटर मार्ग बन्द हैं। एडीबी लोनिवि देहरादून के उहारू क्यारी कचटा मोटर मार्ग, लोहान बैंड बबडीधार मोटर मार्ग, लाल पुल से बिसोई मोटर मार्ग तथा पीएमजीएसवाई निर्माण खंड कालसी के अन्तर्गत पीपरा मीनस वायला मोटर मार्ग, बाणा चिल्हाड़ मोटर मार्ग, लांघा बिन्हार , क्यारापुर डाम्टा से कोटा म्यूडा मोटर मार्ग, जेपीआरआर से रडू मुन्धौल मोटर मार्ग, साबड़ा डूमरी मोटर मार्ग, मसूरी चकराता से टगरी मोटर मार्ग, माख्टी-पोखरी से मर्ब खोरा मोटर मार्ग, कथियान हजाड़ मोटर मार्ग बंद है। मालदेवता शेरकी मोटर मार्ग भी बन्द है। बन्द मार्गों को खोलने का काम जारी है।