
19 सितंबर से होगे HNB गढ़वाल विवि के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परिक्षाएं | Nation One
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रम की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय के परिसरों और विश्वविद्यालय से संबंध शिक्षण संस्थानों में 19 सितंबर से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो जाएगी।
इससे पहले गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से 1 सितंबर और 10 सितंबर से परीक्षा शुरू करने की घोषणा की गई थी लेकिन कोरोनावायरस देखते हुए छात्रों का विरोध होने पर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
गढ़वाल विश्वविद्यालय चूंकि केंद्रीय विश्वविद्यालय है इसलिए अब यूजीसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 19 सितंबर से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
दरअसल यूजीसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 30 सितंबर से पहले सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा था। परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।