हिमाचल: मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर बर्फ और घाटी में झमाझम बारिश..
हिमाचल प्रदेश: प्रदेश के कुछ इलाकों में भी अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अापको बता कि मौसम के करवट बदलने ही मनाली और लाहुल की चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। जिससे वहां हल्की ठंड के साथ-साथ मौसम भी सुहाना हो गया है।
रोहतांग के दोनों ओर घाटियों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है जिससे ठंड भी बढ़ गई है। हालांकि अभी मनाली लेह सहित मनाली काजा ओर मनाली पांगी किलाड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है लेकिन बारालाचा व रोहतांग सहित कुंजम दर्रे में बर्फबारी का क्रम शुरू होने से राहगीरों की परेशानियां बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश..
मनाली लेह मार्ग पर बस सेवा एक सप्ताह पहले ही बंद कर दी है लेकिन छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू है। रोहतांग दर्रे सहित हामटा, हनुमान टीबा, इंद्र किला, धुंधी जोत, मकरवेद शिकरवेद, भृगु व डशोहर की पहाड़ियों, चंद्रखणी जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। मनाली घाटी में सुवह से बारिश हो रही है।