हिमाचल: बेकाबू बस ने कुचल डाली भेड़-बकरियां, 22 की मौके पर मौत, 25 घायल

हिमाचल: बेकाबू बस ने कुचल डालीं भेड़-बकरियां, 22 की मौके पर मौत, 25 घायल

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार बस ने भेड़-बकरियों को कुचल दिया। जिससे 22 भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 घायल हुई है। वही मिली जानकारी के अनुसार गंगा बस सर्विस ऊना से दौलतपुर को वाया गगरेट जा रही थी।

यह भी पढ़ें: रुड़की में तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचला, युवक की दर्दनाक मौत

जिस दौरान रास्ते में बस ने बेकाबू होकर भेड़-बकरियों को कुचल दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। झलेड़ा में बस ने विक्रम जीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी सेल थाना बैजनाथ जिला कांगड़ा की भेड़ बकरियों को कुचल दिया। विक्रम जीत के मुताबिक उसका करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।