हिमाचल में बर्फबारी का सिलसिला जारी, शिमला में ठंड ने तोड़ा छह साल का रिकॉर्ड
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। जिससे अब मैदानी क्षेत्रों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। वही हिमाचल प्रदेश के आधे हिस्से में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे पहुंच गया है। वही वीरवार को कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में ट्रक और छोटा हाथी की आपस में भिड़ंत, दो की दर्दनाक मौत, ट्रक चालक मौके से फरार
राजधानी शिमला में ठंड ने छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार रात शिमला में न्यूनतम तापमान माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 2012 में 17 दिसंबर को शिमला में न्यूनतम तापमान माइनस 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की शांत वादियों में फिर से मचा हड़कंप, रुद्रपुर में बंद घर से मिला सास-बहू का शव
पहली व दो जनवरी को लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू व मंडी, शिमला जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान कल्पा में पांच सेंटीमीटर व मनाली में दो सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। वीरवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान ऊना में 21.4, जबकि न्यूनतम तापमान केलंग में -9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।