Himachal Pradesh के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में भयानक धमाका, इतने मजदूरों की मौत | Nation One

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश  के ऊना जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ऊना के टाहलीवाली स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में सबसे पहले धमाका हुआ और धमाके के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट में सभी जिंदा जल गए। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

बता दें कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर बिग्रेड और कुछ अन्य प्रशासनिक लोग मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।