हिमाचल प्रदेश: दुनिया की सबसे ऊंची टनल का हवाई सर्वे करेगा चिनूक | Nation One
अटल टनल रोहतांग से भी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी शिंकुला टनल के लिए हवाई सर्वे वायुसेना का हेलीकाप्टर चिनूक करेगा। यह 16600 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रा के नीचे से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी 13.5 किलोमीटर टनल होगी। वहीं, अटल टनल रोहतांग समुद्र तल से 10040 फीट की ऊंचाई पर बनी है।
बता दें कि टनल का निर्माण जल्द शुरू करने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवं अधोसंरचना विकास प्राधिकरण चिनूक की मदद लेगा। दूसरी तरफ डेनमार्क के तीन इंजीनियर 15 अक्तूबर से चिनूक के साथ टनल का हवाई सर्वे करेंगे। सर्वे से पहले चिनूक हेलीकाप्टर में करीब 500 किलो बजनी डेनमार्क का एंटीना फिट होगा। सर्वे में डेनमार्क और गुजरात की एक कंपनी के इंजीनियर शामिल होंगे।
इस सर्वे को एयरबोर्न इलेक्ट्रो मेगनेटिक सर्वे कहा जाता है।