हिमाचल: लाहुल में भारी बर्फबारी से फंसे लोगों कोे निकालने के लिए वायु सेना का ऑपरेशन शुरू…
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से अब बर्फबारी देखने को मिल रहा है। भारी बर्फभारी से जहां प्रदेश के कुछ इलाकों का मौसम सुहाना हो गया है तो वही यह बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। आपको बता दे कि लाहुल स्पीति में बर्फबारी के कारण विभिन्न स्थानों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन शुरू हो गया है। कुल्लू जिला प्रशासन ने अभी तक 18 लोगों को वायुसेना की मदद से रेस्क्यू कर लिया है।
यह भी पढ़े: जेसीबी ना पहुंचने पर इस तरह यात्रियों ने खोला यमुनोत्री हाईवे…
बुधवार सुबह सबसे पहले पांच विदेशी लोगों को बारालाचा से कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचाया गया। इनमें एक महिला और 4 पुरुष है, जोकि नॉर्वे और डेनमार्क के हैं। उसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर में सरचू से चार लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है। तीसरी राइड में स्टिंगरी से 9 देशी पर्यटकों को कुल्लू लाया गया।
कुल्लू प्रशासन सबसे पहले बीमार, घायल, महिलाओं, बुजुर्ग व बच्चों को रेस्क्यू कर रहा है। लाहुल में कितने लोग फंसे है, इसका सही-सही आंकड़ा नहीं है, नेटवर्क न होने के कारण संपर्क नहीं हो पा रहा। वैसे शाम तक 100 के करीब लोगों को रेस्क्यू करने का लक्ष्य है। इसके लिए वायु सेना के 3 चौपर लगाए गए हैं। अब प्रदेश में भारी बारिश की तबाही के बाद बर्फबारी देखने को मिल रही है।