हिमाचल: बर्फबारी से बढ़ी कड़ाके की ठंड, लाहौल-स्पीति का संपर्क कटा…
हिमाचल: मौसम के बदले तेवरों के कारण ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी से प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बर्फबारी के कारण लाहुल-स्पीति का संपर्क प्रदेश से कट गया है। चंबा जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों को दो दिन घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। प्रदेश में सोमवार को कई क्षेत्रों में कभी बादल तो कभी धूप का सिलसिला पूरा दिन जारी रहा।
पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने के कारण जनजातीय इलाकों में चोटियों पर बर्फबारी हुई। चंबा जिले के पांगी व भरमौर की चोटियों पर बर्फ गिरी। रोहतांग दर्रे में सोमवार दोपहर बाद से हिमपात शुरू हुआ, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई है। सुबह एचआरटीसी की बस सहित 30 वाहन चालकों ने दर्रा आरपार किया, लेकिन दोपहर बाद कोकसर और गुलाबा से वाहनों को आगे नहीं जाने दिया गया। कोकसर निवासी रतन ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है।