हिमाचल: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार,चालक की मौके पर दर्दनाक मौत..

हिमाचल: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार,चालक की मौके पर दर्दनाक मौत..

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल करसोग के पास उस समय एक बड़ा हादसा हो गया,जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वही मौके पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि देर रात कार बरबरोट से बखरास की ओर जा रही थी। वही करथली के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।

यह भी पढ़े:खुशखबरी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन,2020 तक रेल मंत्री ने पहला स्टेशन तैयार करने का बनाया लक्ष्य..

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। एएसआई चमन लाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल करसोग लाया गया।