Hijab News : हिजाब न पहनने पर पुलिस ने दी इतनी खौफनाक सजा, कि थम गई 22 साल की महसा अमिनी की सासें | Nation One

Hijab News

Hijab News : ईरान में हिजाब ने पहनने की खौफनाक सजा के तौर पर महिला को मौत मिली है। ईरान की मोरेलिटी पुलिस ने 22 साल की महसा अमिनी को तीन दिन पहले हिरासत में लिया था। अब उनकी मौत की खबर सामने आ रही है।

बता दें कि महसा अमिनी अपने परिवार के साथ सड़क पर घूम रही थीं, इसी दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें ये कहते हुए हिरासत में ले लिया कि उन्होंने देश के ‘सख्त ड्रेस कोड’ कानून के नियमों का उल्लंघन किया है।

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद महसा अमिनी एकाएक कोमा में चली गईं। डॉक्टरों ने बीते शुक्रवार को बताया कि उनकी हालत गंभीर है और आज उनकी मौत की खबर ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए है।

Hijab News : हिजाब न पहनने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने देश के ‘ड्रेस कोड’ का उल्लंघन किया था। महसा अमिनी ने हेडस्कार्फ यानी हिजाब नहीं पहना था। इसी के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

जानकारी के लिए बता दें कि ईरान में महिलाओं के लिए ‘हिजाब’ के लिए सख्त कानून है। उनके लिए यह अनिवार्य है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अपने बालों को ‘हिजाब’ से ढक कर रखें।

हालांकि आरोप है कि महिला ने सिर नहीं ढका हुआ था, जिसके बाद देश की मोरेलिटी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

Hijab News : परिजनों ने आरोपियों के लिए की सजा की मांग

हिरासत में लिए जाने के बाद महिला की कोमा में जाने की खबर सामने आई। इसके बाद कहा गया कि महिला की हालत गंभीर है और कल रात उनकी मौत हो गई।

महसा अमिनी की मौत के बाद परिवार ने अपील की है कि जो कोई भी अमिनी की संदिग्ध मौत के लिए जिम्मेदार है, उसको सख्त से सख्त सजा दी जाए।

ईरान वायर वेबसाइट और शार्ग न्यूज पेपर सहित फारसी भाषा के मीडिया ने मृतक महसा अमिनी के परिवार के हवाले से कहा कि महिला पहले स्वस्थ थी लेकिन गिरफ्तारी के कुछ घंटों के बाद उसको कोमा की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया और फिर उसकी मौत की खबर आई।

Hijab News : महसा अमिनी की मौत के बाद लोगों में आक्रोश

वहीं इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि महिला के पुलिस स्टेशन जाने और अस्पताल पहुंचने के बीच क्या हुआ, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। ईरान का 1500तवसीर चैनल, जो ईरान में नियमों के कथित उल्लंघन की निगरानी करता है।

इसने कहा कि अमिनी के सिर पर चोट लगी थी। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आईं हैं, जिनमें उस अस्पताल के बाहर भीड़ जमा होती दिख रही है, जहां अमिनी का इलाज चल रहा था।

इन वीडियो में पुलिस यहां जमा हुए बड़ी संख्या में लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश करती नजर आ रही है। तेहरान में शुक्रवार शाम को लोगों को गुस्से में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए भी देखा गया।

Also Read : Cheetah Project : ‘चीतों का शिकार हुआ तो हाथ काट दूंगा,’ कूनो में फिर दहाड़ा 70 के दशक का खूंखार डकैत | Nation One