
नहीं थम रहा तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर, फिर एक मौत
जांजगीर-चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी से पिसौद रोड पर एक तेज रफ्तार हाइड्रा (क्रेन) ने साइकिल सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे साइकिल में सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं मृतका का पति भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना से गुस्साए लोगों ने बिरगहनी पिसौद रोड पर 5 घंटे तक चक्का जाम किये रखा। मौके पर पहुंचे पुलिस टीम तहसीलदार और एसडीएम की टीम के द्वारा मृतक परिवार को 25 हजार कि मुआवजा राशि व गाड़ी मालिक के द्वारा भी सहायता राशि दिए जाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों शांत हुए और चक्काजाम समाप्त हुआ।
जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट