उत्तराखंड में ऊंची चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, निचले इलाको में बढ़ी कड़ाके की ठंड
देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच मौसम का मिजाज और कड़क होता जा रहा है। गढ़वाल मंडल के चारधाम सहित औली, हर्षिल, चोपता व तुंगनाथ में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं कुमाऊं के उच्च हिमालय क्षेत्र समेत मुनस्यारी में हिमपात से समूचा क्षेत्र कड़ाके की ठंड के जद में आ गया है। दून एवं मसूरी में दिन के समय हल्के बादलों के कारण ठंड महसूस हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मैदानी इलाकों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। बुधवार दोपहर से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा औली, हर्षिल, चोपता, तुंगनाथ में रुक-रुककर हिमपात हो रहा है, जिससे समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद, मौत की खबर सुनते ही घर में छाया मातम..
उधर, कुमाऊं के अधिकतर इलाकों अचानक हिमपात शुरू हुआ। नया साल मनाने पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया। गत देर शाम तक कालामुनि पातलथौड़ तक भारी हिमपात से थल-मुनस्यारी मार्ग बंद हो गया। वाहन मुनस्यारी और रातापानी के पास फंसे हैं।