
आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अंतिम अरदास में होंगे 1300 श्रद्धालु | Nation One
हेमकुंड साहिब भारत में सिखों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। हर साल हेमकुंड साहिब में लाखों लोग अरदास करने जाले है। वहीं एस साल कोरोना वायरस के बीच भी कई लोग वहा अरदास करने पहुँचे। बता दें कि, शीतकाल होने के कारण शनिवार 10 अक्तूबर को दोपहर डेढ़ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
वहीं कपाट बंद होने के दौरान गुरुद्वारें में करीब 1300 श्रद्धालु अंतिम अरदास में शामिल होंगे। शुक्रवार को गोविंदघाट से 435 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए। वहींं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे पहली अरदास के साथ ही शुरू कर दी जाऐगी।
बता दें कि, गुरुद्वारे में सुबह दस बजे सुखमणी का पाठ होगा और 11 बजे शबद कीर्तन होगा। इस वर्ष की अंतिम अरदास दोपहर साढ़े बारह बजे होगी और उसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सचखंड में विराजमान कर दिया जाएगा।