एक बार फिर केदारनाथ में टेक ऑफ करते हुए क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
केदारनाथ: केदारनाथ में एक बार फिर हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रेश हो गया है। हलाकिं सभी यात्री सुरक्षित है, लेकिन हेलीकाप्टर को काफी नुकसान हुआ है। आपको बता दे कि ये घटना आज सुबह 11.23 बजे की बताई जा रही है। हेलीकाप्टर में छह यात्री और पायलट था, किसी को कोई नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर यूटी एयर कंपनी का था। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण लैंडिग के समय संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है।
आपदा के बाद से केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश की 7वीं घटना…
बता दें कि 2017 में भी केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर रपट गया था। आपदा के बाद से केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की यहं 7वीं घटना है। वहीं उत्तराखंड में साल 2010 से लेकर अब तक नौ हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें अब तक 27 लोग जान गवां चुके हैं। इसमें एमआई-17 समेत सात हेलीकॉप्टर तो केदार घाटी में ही दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।
पायलट एवं इंजीनियर के साथ ही एक स्थानीय युवक की मौत…
वहीं, 21 अगस्त 2019 को भी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र के गांवों में राहत सामग्री पहुंचा रहा एक हेलीकॉप्टर मोल्डी गांव के पास तार से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार पायलट एवं इंजीनियर के साथ ही एक स्थानीय युवक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: देहरादून: अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक के घर लाखों की लूट, परिजनों को बनाए रखा बंधक