
Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों ने तोड़ा दम | Nation One
Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वहीं इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत की भी सूचना प्राप्त हो रही है।
उक्त हेलीकॉप्टर आरएम कंपनी का बताया जा रहा है। इस घटना के तुरंत बाद राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम के 2 किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ से 2 किमी दूर हुआ हादसा
प्राप्त ख़बरों के अनुसार, केदारनाथ से 2 किमी दूर हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। उक्त हादसा उत्तराखंड के गरुड़चट्टी में हुआ। ताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर निजी कंपनी का था। हेलिकॉप्टर उत्तराखंड के फाटा से केदारनाथ के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था।
Kedarnath Helicopter Crash : 2019 में भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि बीते 2019 के सितम्बर महीने में केदारनाथ में हेलीपैड पर यूटी एयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया था। सभी यात्री सुरक्षित थे।
लेकिन हेलीकॉप्टर को काफी नुकसान हुआ था। बताया गया था कि हेलीकॉप्टर में पायलट और छह यात्री थे, जो सुरक्षित थे।
Also Read : Coonoor Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर क्रैश में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन | Nation One