उत्तराखंड की ऊंची चोटियों में भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ने लगी ठंड…
देहरादून: उत्तराखंड में अब हल्की ठंड के साथ-साथ मौसम का मिजाज बदलने लगा है। जहां ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है तो वही इसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों में पड़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में जहां दिन के समय चटख की धूप खिल रही है तो वही सुबह शाम तापमान भी गिरने लगा है। लगातार तापमान गिरने की वजह से सुबह शाम मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे मौसम सुहाना हो गया है।
वही विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुरुवार भी दोपहर के बाद बदरीनाथ धाम में भी घने बादल छाए रहे और शाम के समय हुई बर्फबारी से वहां के मौसम में भी परिवर्तन हो गया है। जिससे वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।