उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देहरादून : ऐसा लगता है कि मौसम का तल्ख मिजाज अब केरल के बाद उत्तराखंड पर कहर बरपाने के लिए तैयार है। लगातार बारिश की मार झेल रहे प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
21 और 22 अगस्त को कुमाऊं मंडल में…
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह अनुसार 21 और 22 अगस्त को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश हो सकती है। जबकि 23 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
जेसीबी की मदद से हटाने का काम जारी…
वहीं भारी बारिश और भूस्खलन के चलते चमोली में लामबगड़ के करीब बड़ी मात्रा में पहाड़ों से बोल्डर गिरने से तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रशासन की ओर से बोल्डरों को विस्फोट के जरिए उड़ाकर जेसीबी की मदद से हटाने का काम जारी है।
अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी ने…
गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में स्थित नदियां और नाले पूरी उफान पर हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रदेश के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे में सोमवार को मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी ने लोगों की मुसीबतों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है।