दिल्ली समेत कई राज्यों में आज हो सकती है भारी बारिश | Nation One

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार को दिल्ली समेत कई राज्यों मे भारी बारिश की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है और सड़कें दरिया में तबदील हो सकती हैं। वहीं हालात देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई इलाको में अलर्ट जारी किया है।

वहीं मंगलवार को दिल्ली में अधिक तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी तरफ शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े

दिल्ली में जहां बारिश से राहत मिलेगी वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश के कारण कई इलाकों में तबाही के मंजर देखने को मिले रहे है।

बता दें कि पंडेर गांव में बादल फटने से पहाड़ दरक गया और मलबा एक मकान में जा घुसा। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हो गई है।

वहीं देहरादून में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। आपदा विभाग ने इस संभावना को देखते हुए सभी जिलों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर  दी है।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट