अगले 36 घंटे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, आपदा प्रबंधन कार्यालयों को भेजा अलर्ट…

अगले 36 घंटे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, आपदा प्रबंधन कार्यालयों को भेजा अलर्ट...

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने अब लोगो के लिए मुश्किले खड़ी कर दी है। इस भारी बारिश से जहां मैदानी क्षेत्रों में सड़को पर जल भराव हो गया है तो वही पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं नदी नाले उफान पर है तो कहीं भूस्खलन से मार्ग बाधित है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही अब मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन के कार्यालयों को अलर्ट भेजा है।

हेमकुंड समेत चारों धामों के लिये पांच…

वही मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 36 घंटे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते आपदा केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। हेमकुंड समेत चारों धामों के लिये पांच और छह अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिससे यात्रियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन को डर है कि कही 2013 की आपदा का वो मंजर सामने ना आ जाए। इसलिए उन्होने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को अलर्ट जारी कर रखा है।

इस दौरान मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई और लोगों …

वहीं, शुक्रवार दोपहर बाद दून में बादल जमकर बरसे। इस दौरान लगभग पूरे शहर में बारिश हुई। बारिश देर रात तक जारी रही। इस दौरान मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई और लोगों को उमस से राहत मिली।