दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू | Nation One
दिल्ली में शनिवार शाम को तेज हवाओं के साथ कुछ हिस्सों में हल्की तो कुछ में झमाझम बारिश शुरू होने के बाद गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। बारिश के चलते कुछ जगहों पर जलभराव की खबरें भी सामने आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री एवं 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शहर में सितंबर के शुरुआती पांच दिनों में नाम मात्र की बारिश हुई है।