मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी, स्कूल-कॉलेज बंद, कई ट्रेनें हुई प्रभावित
मुंबई: मुंबई तथा पुणे के कई इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से कई लोगों का जनजवीन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं इसी के साथ यह बारिश कई लोगों की जान की दुश्मन भी बन गई है। पिछले कई दिनों से शहर में हो रही लगातार बारिश से सड़कों के साथ-साथ अस्पतालों और रेलवे स्टेशन तक पर पानी भरा नजर आ रहा है। जिससे आम जन को कई सारी मुसीबतों को झेलना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: आकाश विजयवर्गीय पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, बोले-बेटा किसी का भी हो पार्टी से निकाल देना चाहिए
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी भारी बारिश जारी होने की संभावनी जताई गई है और इसे देखते हुए सरकार ने 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-ऑफिस बंद रखने का फैसला किया है। बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) की ओर से कहा गया है कि आज 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी पब्लिक हॉलिडे कर दिया गया है।