Video–उत्तराखंडः तेज बारिश में सरकारी इंतजाम फेल
देहरादून।
मानसून की पहली तेज बारिश के सामने सरकारी इंतजाम राजधानी देहरादून में ही फेल हो गए। हाईवे से लेकर शहर में प्रवेश की सभी सड़कें कई घंटे के लिए नहरों में तब्दील हो गईं। रिस्पना पुल से आईएसबीटी और धर्मपुर की ओर जाने वाली सड़कों पर कई फुट पानी भरने से लंबा जाम लग गया। रिस्पना के पास कई गाड़ियां फंस गईं। पुलिस ने कुछ लोगों को सहारा देकर सड़क पार कराई। वहीं मोहकमपुर रेलवे फाटक के पास हाईवे पानी में ड़ूब गया। मौके पर फ्लाईओवर निर्माण की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यहां कई घंटे तक गाड़ियां फंसी रहीं।
देहरादून से हरिद्वार के बीच हाईवे चौड़ीकरण बारिश में मुसीबत बन गया। कुआंवाला से लेकर हर्रावाला तक हाईवे कई जगह जलमग्न हो गया। बीच हाईवे पर कई फुट पानी बहने से जाम लगता रहा। कुआंवाला स्थित शराब फैक्ट्री के पास स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही। मोहकमपुर आईआईपी के पास लगभग 200 मीटर सड़क नहर जैसी हो गई। यहां आसपास की कॉलोनियों और फ्लाईओवर निर्माण स्थल का सारा पानी हाईवे पर जमा हो गया। तेज बारिश में यहां से होकर निकलने में कई बार दुर्घटना के हालात बन गए। वहीं मोहकमपुर रेलवे क्रासिंग की दोनों ओर करीब दो सौ मीटर तक हाईवे कीचड़ से सना है। मोहकमपुर में पेट्रोलपंप के पास हाईवे पर आसपास की कॉलोनियों और खेतों से आया पानी परेशानी की वजह बना। यहां कई गाड़ियां पानी में फंस गई। कई लोगों को बारिश के बीच जलभराव में टू व्हीलर खींचने पड़े। इस बीच एक एंबुलेंस भी काफी देर तक जाम में फंसी रही। स्थानीय लोगों से पूछकर वैकल्पिक मार्ग से होकर जाना पड़ा, लेकिन गांव की इस कच्ची सड़क पर टू व्हीलर ही मुश्किल से पार हो सके।
https://youtu.be/TTW7qxXz7fo
रिस्पना पुल से नेहरू कॉलोनी की ओर जाने वाले सड़क पूरी तरह नहर में तब्दील हो गई। यहां एक सिटी बस और कार जलभराव में फंस गई। बस को पुलिस की क्रेन से खींचकर निकाला गया। कई फुट पानी भरी सड़क को पार कराने में पुलिस ने लोगों की मदद की। इस दौरान कई टू व्हीलर बीच पानी में बंद हो गए, जिनको खींचकर बाहर निकाला गया। इसी तरह आईएसबीटी की ओर प्रसार भारती के सामने हाईवे पर भी कई फुट पानी जमा होने से जाम लग गया। टू व्हीलर पार करते समय लोग गिरते-गिरते बचे। इसी तरह धर्मपुर, ईसी रोड, सर्वे चौक, सचिवालय तिराहे के पास जलभराव परेशानी का सबब बना।
https://youtu.be/CVRBP2nrakY