ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, चार की मौत, तीन गंभीर घायल, 3 किमी तक इलाका खाली करवाया

ONGC

मुंबई: ONGC Fire नवी मुंबई में मंगलवार सुबह उरण ONGC गैस प्रोसेसिंग प्लांट के कोल्‍ड स्‍टोरेज में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, अग्निशमन दल आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।ONGC अग्निशमन सेवाएं और संकट प्रबंधन टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई हैं। वहीं कोल्ड स्टोरेज में दर्जनभर लोगों के फंसे होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: इस तरह ढोल-नगाड़ों के साथ Nia Sharma ने किया गणपति का स्वागत…

आग की लपटों को देखते हुए आस-पास के तीन किलोमीटर तक के इलाके को खाली कराया जा रहा है। मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। दमकल विभाग के अलावा ओएनजीसी की टीम भी आग बुझाने की कोशिश कर रही है।

प्लांट में एलपीजी गैस के चलते आग लगातार बढ़ती जा रही है। फिलहाल प्लांट में गैस की प्रोसेसिंग रोक दी गई है। गैस की सप्लाई भी रोक दी गई है।

https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1168741132391440384