Uttarakhand में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रुड़की स्थित सिविल लाइन कोतवाली में एक छह वर्षीय बच्ची और उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर निवासी एक महिला अपनी बेटी के साथ शुक्रवार देर रात कलियर से रुड़की आ रही थी। महिला का आरोप है कि रास्ते में एक कार से उसने लिफ्ट मांगी जिसमें कुछ लोग पहले से सवार थे।
Uttarakhand : 6 साल की मासूम से गैंगरेप
आरोप है कि चलती कार में ही महिला और उसकी 6 साल की मासूम से गैंगरेप किया गया और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गंगनहर पटरी के पास उन्हें छोड़कर फरार हो गए। महिला लहूलुहान हालत में अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और अपने साथ हुई बर्बरता की जानकारी दी।
आनन-फानन में बच्ची को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही महिला का भी मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर एक नामजद समेत अन्य पर गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
Also Read : UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, चॉपर की हो रही जांच | Nation One